Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 08:17
वडोदरा : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि भ्रष्टाचार पर रोक के लिए केवल कानून ही पर्याप्त नहीं है और बुराई से निपटने के लिए नैतिक तथा आध्यात्मिक धारा उत्पन्न करनी होगी।
'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक ने गुरूवार को एक बयान में कहा, ‘कानून भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जरूरी है। हालांकि अकेला कानून भ्रष्टाचार से नहीं निपट सकता। नैतिक एवं आध्यात्मिक धारा बुराई से निपटने के लिए उत्पन्न करनी होगी।’ श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
दो दिन पहले उन्होंने करीब एक लाख लोगों को इस बात की शपथ दिलाई थी कि वे न तो रिश्वत लेंगे और और न ही रिश्वत देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 13:53