Last Updated: Friday, August 24, 2012, 14:50

नई दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केवल आपत्तिजनक एवं भड़काउ सामग्री डालने वाली सोशल मीडिया खातों पर रोक लगाई जा रही है और अन्य लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सिर्फ उन साइटों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो नुकसान पहुंचा सकती हैं। हम अनावश्यक रूप से अन्य लोगों पर आरोप नहीं लगायेंगे चाहे वह एसएमएस, फेसबुक या ट्विटर हो। इसके लिये आश्वस्त रहें। केवल इसमें शामिल और लोगों को उकसाने का काम करने वाले लोगों को दिक्कत होगी और किसी अन्य को नहीं।’’ गौरतलब है कि कुछ पत्रकारों समेत कई लोगों के ट्विटर खातों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर काफी नाराजगी जतायी गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार सेंसरशिप लगा रही है, शिंदे ने कहा, ‘‘सरकार किसी तरह की सेंसरशिप नहीं लगा रही। जो चित्र दिखाये गये थे, वे बाहर के थे, बर्मा के। इसके कारण देश में दंगे और हिंसा हो रही थी, इसलिये हमने यह फैसला लिया। हम ऐसा कुछ (सेंसरशिप) नहीं कर रहे हैं। सभी लोग, विशेष तौर पर प्रेस और पत्रकार इसके प्रति आश्वस्त रहें।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 14:50