Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 18:50

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी को शनिवार को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। एक दिन पहले ही मुकुल रॉय एवं तृणमूल कांग्रेस के अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजामनी के मुताबिक जोशी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की जिसके बाद जोशी को अतिरिक्त प्रभार देने की घोषणा की गई। जोशी के पास सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पहले से ही हैं।
राष्ट्रपति ने रॉय एवं तृणमूल कांग्रेस के पांच अन्य मंत्रियों का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। लोकसभा में 19 सदस्यों वाले तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 18:39