सीआईएसएफ के 28 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

सीआईएसएफ के 28 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

नई दिल्ली : केन्द्रीय अर्धसैनिक बल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 28 कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में महानिरीक्षक राजीव रंजन सहाय शामिल हैं। वह देश के विभिन्न महत्वपूर्ण और संवेदनशील असैन्य हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इस वर्ष विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत होने वालों में वरिष्ठ कमांडेंट (हवाई अड्डा सुरक्षा, पटना) श्रीकांत किशोर, वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार (नई दिल्ली) और वरिष्ठ कमांडेंट मदन के. सिंह (हवाई अड्डा सुरक्षा, मुंबई) शामिल हैं।

आग लगने की घटनाओं से बचाव के क्रम में अदम्य साहस दिखाने और जीवन तथा संपत्ति की रक्षा करने के लिए अग्निशमन सेवा के हेड कांस्टेबलों सिद्दलिंगय्या और उत्तर के. शर्मा को भी सम्मानित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 22:58

comments powered by Disqus