सीआरपीएफ मुख्यालय में आग लगी

सीआरपीएफ मुख्यालय में आग लगी

नई दिल्ली : राजधानी के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में आज सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस चार मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर मिली। इस पर पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि आग बल के जन सपंर्क विभाग में लगी जिसमें बहुत सी किताबें, दस्तावेज और अन्य सामग्री नष्ट हो गई। अधिकारियों के अनुसार इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 10:01

comments powered by Disqus