Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 13:41
नई दिल्ली : आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) संकाय के सूत्रों के अनुसार सरकार इन संस्थानों के संकायों की कुछ मांगों को मानने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इनमें एक मांग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रस्तावित नई संयुक्त परीक्षा में 12वीं कक्षा के परिणामों को शामिल नहीं करना है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए इन मांगों पर विचार कर रही है। उनके अनुसार सरकार सिर्फ वर्ष 2013 के दौरान 12वीं कक्षा के परिणामों को शामिल नहीं करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इन संस्थानों के संकायों को वर्ष 2014 से इन परिणामों को शामिल करने पर कोई आपत्ति नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 13:41