Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 09:59

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: आईआईटी में एकल प्रवेश परीक्षा (सीईटी) को लेकर उठे विवाद के बीच केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री बुधवार को आईआईटी के निदेशकों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मसले पर विचार विमर्श किया जाएगा। गौर हो कि आईआईटी दिल्ली और कानपुर ने इस परीक्षा को विरोध किया है और अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर निदेशकों की बैठक में केंद्रीय मंत्री हो सकता है अपना सुर कुछ नरम कर सकते हैं।
एकल प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के साथ बैठक से पहले आईआईटी के निदेशक अपनी रणनीति बनाने की तैयारी में पहले ही जुट गए। इस सिलसिले में शनिवार को आईआईटी निदेशकों की अलग से बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी आईआईटी के बीच एकराय बनाने की कोशिश होगी।
सरकार के एकल प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव को नकारते हुए जहां आईआईटी दिल्ली और कानपुर ने अपनी स्वतंत्र प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। वहीं, आईआईटी खड़गपुर और गुवाहाटी जैसे संस्थान एकल प्रवेश परीक्षा का समर्थन कर रहे हैं।
गौर हो कि आईआईटी में प्रवेश के लिए एकल परीक्षा पर मचे विवाद को सुलझाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने 27 जून को आईआईटी कौंसिल की बैठक बुलाई । कौंसिल आईआईटी से संबंधित सभी फैसलों के लिए सर्वोच्च संस्था है और सिब्बल इसके अध्यक्ष हैं। लेकिन इससे पहले शनिवार को आईआईटी के निदेशकों ने बैठक कर रणनीति पर विचार किया।
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 09:59