Last Updated: Friday, November 23, 2012, 18:40

नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) कार्यालय ने शुक्रवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर एक पूर्व ऑडिटर के दावों पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
सीएजी के एक अधिकारी ने कहा,‘हम अपनी रिपोर्टों के बारे में मीडिया की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।’
ज्ञात हो कि ऑडिट के पूर्व डीजी आरपी सिंह ने गुरुवार को एक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया कि 2जी घोटाले की जांच कर रही संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने 2जी पर रिपोर्ट के एक दिन पहले सीएजी के अधिकारियों से बातचीत की थी।
इसके अलावा सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान होने के सीएजी के आकलन से असहमति जताई है। सिंह का दावा है कि 2जी रिपोर्ट पर उन्होंने अपनी असहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि सही मापदंडों पर ऑडिटिंग नहीं की गई है।
सिंह का आरोप है कि 2जी स्पेक्ट्रम में घोटाले में घाटा बहुत ज्यादा दिखाया गया। उनके मुताबिक ऑडिट रिपोर्ट में अनुमानित घाटा 2 हजार 6 सौ 45 करोड़ का था, जिसे 1 लाख 76 हजार करोड़ दिखाया गया। सिंह का तो यहां तक कहना है कि उन पर दबाव डालकर कैग रिपोर्ट पर दस्तखत करवाया गया।
सिंह के दावों को खारिज करते हुए सीएजी के अधिकारी ने कहा,‘1.76 लाख करोड़ रुपए के नुकसान वाली सीएजी की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीजी और दूरसंचार विभाग के संबंधित ऑडिटर आरपी सिंह के हस्ताक्षर हैं।’
मामले पर कांग्रेस कोर समिति की बैठक के बाद सोनिया गांदी ने कहा कि भाजपा का चेहरा ‘बेनकाब’ हो गया है।
वामपंथी पार्टी ने भी कहा है कि भाजपाऔर सीएजी को आरोपों का जवाब देना चाहिए।
उधर, पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि 2जी स्पेपक्ट्रुम रिपोर्ट पर आरपी सिंह के आरोप कैग और पीएसी को बदनाम करने का प्रयास है और इसमें सरकार सहित अन्य के स्वार्थ निहित हैं। जोशी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।
जोशी ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय की आडिट के बाद पीएसी की रिपोर्ट तैयार की गई थी,जो कार्य मेरे अधीन था। इसमें सभी पहलुओं को शामिल किया गया था लेकिन मेरी रिपोर्ट में नुकसान के आंकड़े नहीं थे। उन्होंने कहा कि पीएसी के समक्ष भी उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा लेकिन अब वे यह सब क्यों कह रहे हैं, यह आश्चर्य का विषय है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 18:40