सीएजी विनोद राय की है `राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा`: दिग्विजय

सीएजी विनोद राय की है `राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा`: दिग्विजय

सीएजी विनोद राय की है `राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा`: दिग्विजयज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कोल ब्‍लॉक आवंटन को लेकर कैग रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के लिए भारी मुश्किलें खड़ी हो गई है और विपक्ष का हमलावर रुख बना हुआ है। वहीं, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय के खिलाफ एक नया मोर्चा खोल दिया है।

दिग्विजय सिंह ने राय पर हमला बोलते हुए कहा कि विनोद राय राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा पाल रहे हैं। उनकी महत्‍वाकांक्षा टीएन चतुर्वेदी की तरह है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोयला ब्‍लॉक आवंटन पर कैग के आंकड़े तथ्‍य से परे हैं।

दिग्विजय ने कहा कि साल 1989 में टीएन चतुर्वेदी ने बोफोर्स तोप को लेकर एक रिपोर्ट को पेश किया था और बाद में सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बाद में वह संसद के सदस्‍य बने और फिर कर्नाटक के राज्‍यपाल नियुक्‍त किए गए।

कांग्रेस महासचिव ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में कहा कि जिस रास्‍ते पर कैग जा रहा है, उससे यह स्‍पष्‍ट है कि टीएच चतुर्वेदी की तरह विनोद राय की राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा है। वह एक मनगढ़ंत आंकड़े दे रहे हैं, जिसका वास्‍तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्‍होंने किस प्रकार इस आंकड़े का गणन किया, यह समझ से परे है।

कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद यह पहली बार है कि किसी वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने खुलेआम विनोद राय पर हमला बोला है।
गौर हो कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बीते हफ्ते कोयला ब्‍लॉक आवंटन, रिलायंस पावर को अतिरिक्‍त कोयले की आपूर्ति और दिल्‍ली एयरपोर्ट से संबंधित डायल को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट पेश की। इनमें कुल मिलाकर सरकारी खजाने को 3.81 लाख करोड़ रुपये की चपत लगने की बात सामने आई है।

First Published: Friday, August 31, 2012, 10:22

comments powered by Disqus