Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 09:41
मुम्बई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सीएसडी एवं निजी कम्पनी के अधिकारी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने मुम्बई स्थित सीएसडी कैंटीन के संयुक्त महाप्रबंधक बिकास रंजन दासचौधरी को निजी कम्पनी, संकल्प कंज्युमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से 1.25 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी को पुणे से गिरफ्तार किया गया। सभी को रविवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने बताया कि एक शिकायत के बाद कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो कथित तौर पर कई अन्य कम्पनियों के लिए अनधिकृत तौर विपणन शाखा के रूप में काम कर रही थी।
रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी के निदेशक मिलिंद गोविलकर एवं सीएसडी के अधिकारियों पर कम्पनी के लाभ के लिए कैंटीन की जरूरतों में फेरबदल करने का आरोप है। दो अन्य गिरफ्तार लोगों में विलास हरेर एवं मनोहर विभूते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 09:41