Last Updated: Friday, January 11, 2013, 15:02

नई दिल्ली: भारत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के इर्दगिर्द संघषर्विराम का बार बार उल्लंघन गंभीर चिंता का विषय है और दो सैनिकों की हत्या की उकसावे की कार्रवाई एक निर्णायक मोड़ है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्याप्त सैनिक हैं और सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए तमाम कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि दोनो देशों के सेना अभियान महानिदेशक संपर्क में हैं। एंटनी ने कहा कि उस बातचीत के नतीजे आने दीजिए। एंटनी ने कहा कि संषर्घविराम का इस तरह बार बार उल्लंघन और गोलीबारी गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का अकेला मामला नहीं है। पिछले एक वर्ष से यह बढ़ रहा है। संघषर्विराम का उल्लंघन भी बढ़ रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है और दो दिन पहले की त्रासद और उकसावे की कार्रवाई इस मौके पर निर्णायक मोड़ है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह संघषर्विराम का बार बार उल्लंघन और गोलीबारी एक गंभीर मसला है। हालांकि कश्मीर में पहले के मुकाबले हिंसा का स्तर घटा है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशें बढ़ रही हैं।
एंटनी ने कहा कि हम पूरे घटनाक्रम पर और हमारी पूरी सीमा पर करीबी नजर बनाए हुए हैं तथा भारतीय सेनाएं चौकस हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने डीजीएमओ को उनके समकक्ष से संपर्क बनाए रखने को कहा है। उस बातचीत का नतीजा देखते हैं। सरकार समन्वित तरीके से हालात पर नजर बनाए है और हम अपने हितों की हिफाजत के लिए तमाम कदम उठाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 12:59