Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 10:38
जम्मू : कई दिनों के बाद बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजरों के बीच हुई दूसरी फ्लैग मीटिंग में भारतीय पक्ष ने सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की हालिया घटनाओं को लेकर विरोध जताया। इन घटनाओं में एक नागरिक और एक जवान घायल हो गए थे।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजरों के बीच सोमवार शाम को कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ साथ सीमा पर गोलीबारी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। संघर्ष विराम उल्लंघन की छठी घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को भारत पाक सीमा पर गोलीबारी की, जिससे बीएसएफ का एक जवान और एक ग्रामीण घायल हो गए। अधिकारी के अनुसार, भारतीय पक्ष ने घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया जबकि पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी में अपनी भूमिका से इनकार किया है।
68 बीएसएफ बटालियन के कमांडेंट एनएस आहूजा की अगुवाई में बीएसएफ के 11 अधिकारियों के एक दल ने फ्लैग मीटिंग में भाग लिया। पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजरों के दस सदस्यीय दल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा जिले के समीप पानसर चौकी स्थित बॉर्डर स्तंभ संख्या 15 में हुई फ्लैग मीटिंग में भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 10:38