सीजफायर उल्लंघन मामलों में 80 फीसदी की बढोतरी: सेना

सीजफायर उल्लंघन मामलों में 80 फीसदी की बढोतरी: सेना

जम्मू : सेना ने मंगलवार को दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा संघषर्विराम के उल्लंघन के मामलों में पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी की बढोतरी हुई है और घुसपैठ के प्रयास दोगुने हुए हैं।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल की तुलना में (एक जनवरी से पांच अगस्त 2012 तक) घुसपैठ के प्रयास के मामले इस साल दोगुना हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस साल 57 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया जो इस दौरान पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है।

प्रवक्ता ने दावा किया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और जम्मू कश्मीर के क्षेत्रों में जुलाई और अगस्त में 19 आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों के खिलाफ असरदार कार्रवाई से इस साल घुसपैठ के 17 प्रयासों को नाकाम किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 22:27

comments powered by Disqus