सीडब्लूजी घोटाले में सीवीसी ने मांगा जवाब - Zee News हिंदी

सीडब्लूजी घोटाले में सीवीसी ने मांगा जवाब




नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सुरक्षित संचार नेटवर्क टेट्रा की 100 करोड़ रुपये की खरीद में कथित अनियमितताओं के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

 

सीवीसी के एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली सरकार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें टेट्रा की खरीद में कथित अनियमितताओं के बारे में पूछा गया है। सीवीसी को इस खरीद में अनियमितता के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। इनमें से एक शिकायत दिल्ली भाजपा नेता हषर्वर्धन की ओर से भी आई है जिसमें इस हाईटेक प्रणाली की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

 

टेट्रा कम्युनिकेशन नेटवर्क में इन्क्रिप्टेड वायरलेस सेट शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल संचार के लिए होता है। दिल्ली सरकार ने इसकी खरीद निजी क्षेत्र के एक प्रमुख वेंडर से की थी। खेलों के दौरान दिल्ली पुलिस और अन्य लोगों  के बीच संपर्क के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 19:59

comments powered by Disqus