Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 19:35

नई दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल तथा पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव के परिसरों पर सीबीआई छापेमारी पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने बस इतना कहा कि इस मामले में कानून अपनी कार्रवाई करेगा।
जांच एजेंसी की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर शिंदे ने कहा कि यह सीबीआई का काम है। मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। यदि वह (जिंदल) इसमें शामिल हैं, तो कानून अपना काम करेगा। सीबीआई ने मंगलवार को कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में नयी एफआईआर दायर की। इसमें दोनों कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया गया है। उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई ने जिंदल, राव और उनकी कंपनियों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 19:35