सीबीआई की स्वायत्तता के लिए लाएंगे विधेयक : सिब्बल

सीबीआई की स्वायत्तता के लिए लाएंगे विधेयक : सिब्बल

सीबीआई की स्वायत्तता के लिए लाएंगे विधेयक : सिब्बलनई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई के संचालन से जुड़े कानून में बदलाव पर बहस संसद में कराने के लिए कहे जाने के आलोक में सरकार ने आज कहा कि वह इस संबंध में शीघ्र ही विधेयक पेश करेगी।

कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा, ‘हमने पहले ही मंत्रिमंडल में इस मामले पर चर्चा की है। मंत्रिमंडल ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसे हमने दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 में संशोधन के लिए तैयार किया था। अब हमारे लिए विधेयक लाने का समय आ गया है।’

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर हलफनामे के आधार पर इस कानून का मसौदा तैयार किया जाएगा। सरकार यथाशीघ्र विधेयक लाएगी। उन्होंने कहा, ‘यह सरकार का प्रस्ताव है लेकिन यह अंतत: संसद ही है जो कानून बनाएगी।’ कानून मंत्री ने कहा कि हलफनामे पर शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद विधेयक पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 00:23

comments powered by Disqus