सीबीआई को अभी कोलगेट की कुछ फाइलें मिलनी बाकी

सीबीआई को अभी कोलगेट की कुछ फाइलें मिलनी बाकी

नई दिल्ली: सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में कोयला मंत्रालय से जो फाइलें मांगी थीं, उसे उनका पूरा सेट नहीं मिला है।

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों के ताजा सेट के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि एजेंसी द्वारा मांगी गयी कुछ फाइलों की तलाश मंत्रालय अब भी कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने उन्हें फाइलों तथा कुछ रिकार्ड के बारे में स्थिति रिपोर्ट दी है जो आवंटन से जुड़े हैं और एजेंसी जिनकी पड़ताल कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने अभी तक गुम फाइलों की कोई सूची नहीं दी है और इसलिए एजेंसी खुद कार्रवाई नहीं कर सकती और मामला दर्ज नहीं कर सकती।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय ने केवल वे दस्तावेज दिये हैं जो उसके पास उपलब्ध हैं। अगर गुम फाइलों की कोई सूची है तो मंत्रालय को अभी वह सूची देनी है और इस बारे में शिकायत करनी है। तभी हम मामला दर्ज करेंगे।’
सूत्रों ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मंत्रालय द्वारा दी गयी फाइलों और दस्तावेजों में क्या एजेंसी द्वारा मांगी गयी जानकारी है या वे मामले से संबंध नहीं रखते।

सीबीआई ने एटार्नी जनरल जी ई वाहनवती को अपने दो सितंबर के पत्र में 50 से अधिक आवंटनों की सूची दी थी जिनके रिकार्ड अभी तक प्रदान नहीं किये गये हैं।

सीबीआई कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के सिलसिले में उसके द्वारा दर्ज 13 मामलों से जुड़े अहम रिकार्ड की तलाश में है जिनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा का एक पत्र भी है जिसमें उन्होंने एक आरोपी कंपनी एएमआर आयरन एंड स्टील के लिए ब्लॉक आवंटन की सिफारिश की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 23:41

comments powered by Disqus