Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 08:11

सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी बनाए गए यूनिटेक के संजय चंद्रा और डीबी रिएलिटी के विनोद गोयनका की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है.
न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी और एच.एल. दत्तू की दो सदस्यीय खंडपीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इसका जवाब देने को कहा है.
चंद्रा और गोयनका की तरफ से उनके अधिवक्ता राम जेठमलानी और मुकुल रोहतगी अदालत में प्रस्तुत हुए. उन्होंने 23 मई को उच्च न्यायालय के जारी आदेश को चुनौती दी है. न्यायलय ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था.
यचिकाकर्ताओं ने कहा कि संविधान की धारा 21 के तहत जमानत पाना उनका मौलिक अधिकार है.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 13:44