सीबीआई को स्वायत्तता पर काम करेगा जीओएम: चिदंबरम

सीबीआई को स्वायत्तता पर काम करेगा जीओएम: चिदंबरम

सीबीआई को स्वायत्तता पर काम करेगा जीओएम: चिदंबरमलंदन : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाला मंत्रिसमूह (जीओएम) सीबीआई को ‘कामकाज की स्वायत्तता’ प्रदान करने की दिशा में काम करेगा। साथ ही उन्होंने जवाबदेही के महत्व पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा सीबीआई की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह के गठन को मंजूरी दिए जाने के तीन दिन बाद चिदंबरम की उक्त टिप्पणी आई। चिदंबरम ने कहा कि हम सीबीआई को कामकाज में स्वायत्तता प्रदान करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सीबीआई को जांच के मामले में कामकाज में व्यापक स्वायत्ता मिले।

वित्त मंत्री ने पूर्वी लंदन में क्रॉसरेल की नई परियोजना के निर्माण स्थल का दौरा अपने ब्रिटिश समकक्ष जॉर्ज ओसबोर्न के साथ किया। वह मजदूरों द्वारा पहने जाने वाले नारंगी रंग के परिधान और टोपी पहने हुए थे। विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिहाज से तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए चिदंबरम ने जवाबदेही के विषय पर भी विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सभी संस्थाएं किसी न किसी के प्रति जवाबदेह हैं। वे कार्यपालिका के प्रति जवाबदेह हैं, विधायिका के प्रति जवाबदेह हैं, वे अदालतों के प्रति जवाबदेह हैं। मेरा मानना है कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि सीबीआई की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करे। चिदंबरम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरा समूह यह सुनिश्चित करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बाहरी दबाव से मुक्त करने के लिए कानून बनाने के लिहाज से केंद्र सरकार के लिए 10 जुलाई की समयसीमा तय की है। सरकार ने मंगलवार को पांच सदस्यीय मंत्रिसमूह का गठन किया जो तीन सप्ताह के अंदर एजेंसी के लिए नए विधेयक का मसौदा तैयार करेगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई को उसके राजनीतिक आकाओं का ‘पिंजरे में बंद तोता’ कहे जाने की पृष्ठभूमि में जीओएम का गठन किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 12:59

comments powered by Disqus