Last Updated: Friday, August 10, 2012, 19:16
गुवाहाटी : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दो सदस्यीय टीम ने निचले असम में हुई जातीय हिंसा के सबूत जुटाने के लिए आज कोकराझार जिले का दौरा किया। असम हिंसा में 77 लोग मारे गए थे। टीम ने एक विशेष निदेशक के नेतृत्व में यह दौरा किया।
सीबीआई के विशेष निदेशक के. सलीम अली और उपमहानिरीक्षक सतीश गोलचा के कोकराझार पहुंचने के बाद एक अधिकारी ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य संघर्ष के बारे में प्रारंभिक सूचना जुटाना और अपनी जांच का संभावित दृष्टिकोण स्थापित करना है। अधिकारी ने कहा कि चार प्रभावित जिलों..कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बास्का में पुलिस द्वारा हिंसा के सिलिसिले में 309 मामले दर्ज किए जाने के साथ ही सीबीआई को अभी जांच से संबंधित मामलों पर फैसला करना है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर टीम असम पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी ।
अधिकारियों ने बताया कि हिंसा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सीबीआई के दो अधिकारियों ने मुख्य सचिव एनके दास तथा पुलिस महानिदेशक जेएन चौधरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने असम में हिंसा की जांच सात अगस्त को सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की थी।
इस बीच, प्रभावित जिलों से किसी ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं है । कोकराझार, चिरांग और धुबरी में दिन के दौरान कर्फ्यू में ढील दी गई है, जबकि रात का कफ्र्यू अगले आदेशों तक जारी रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 19:16