सीबीआई ने कोयला मंत्रालय से रिकार्ड मांगा

सीबीआई ने कोयला मंत्रालय से रिकार्ड मांगा


नई दिल्ली : सीबीआई ने उन कंपनियों से संबंधित दस्तावेज एकत्र करना शुरू कर दिया है, जिन्हें 2006-09 के दौरान कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया गया था और इसके लिए कोयला मंत्रालय से संपर्क किया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कोयला ब्लॉकों के आवंटन और उपयोग से संबंधित कथित अनियमितताओं पर केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिले जांच के विषय की सामग्री की पुष्टि की जा रही है।

एजेंसी ने मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों को लाभान्वित कंपनियों को कोयला ब्लॉकों के आवटंन से जुड़े दस्तावेज मुहैया कराने को कहा है। एजेंसी ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज किया था। जांच शुरू करने की दिशा में यह पहला कदम है।

आयोग ने भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर और हंसराज अहीर की शिकायत को अग्रसारित किया था। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ‘ पहले आओ पहले पाओ’ नीति शुरू की गई थी। अगर सीबीआई को कोई ठोस सबूत मिलता है तो वह नियमित मामला दर्ज करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 22:09

comments powered by Disqus