Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 13:18
हैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी से तीसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ की। उनके दो सहयोगी सीबीआई के नोटिस पर पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित हुए। सीबीआई के अधिकारी अदालत से जगन की पांच दिन की हिरासत अवधि मिलने के बाद उन्हें चंचलगुडा केंद्रीय कारा से अपने कोटि स्थित दफ्तर ले गई।
कांग्रेस विधायक डी. चंद्रशेखर रेड्डी और साक्षी टीवी के निदेशक एस. रमाकृष्णा रेड्डी भी सीबीआई के नोटिस पर पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए।
बताया जाता है कि चंद्रशेखर रेड्डी जगन की कम्पनियों में निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में जगन की मां विजयम्मा से मिलकर उनके साथ एकजुटता जताई थी।
सीबीआई चंद्रशेखर रेड्डी और रमाकृष्णा रेड्डी से जगन की उपस्थिति में जनानी इंफ्रास्ट्रक्चर और जगति प्रकाशन में निवेश के बारे में पूछताछ कर सकती है।
जगन को सीबीआई ने 27 मई को गिरफ्तार किया था। उन पर अपने पिता दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए विभिन्न कम्पनियों से अपने व्यवसाय में भारी निवेश प्राप्त करने और इसके बदले कम्पनियों को राज्य सरकार से भूमि, लाइसेंस तथा अन्य छूट दिलाने का आरोप है।
सीबीआई ने सोमवार को इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया को नोटिस जारी कर सात जून को पूछताछ के लिए अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 13:18