सीबीआई ने फिर की ऋषि से पूछताछ - Zee News हिंदी

सीबीआई ने फिर की ऋषि से पूछताछ



नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना को टाट्रा वाहनों की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के मामले में वेक्ट्रा समूह के प्रमुख रविंदर ऋषि से गुरुवार को भी पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ऋषि की ओर से दिए गए दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है और टाट्रा सिपोक्ट यूके और उन कंपनियों के स्वामित्व को लेकर विवरण मांग रही है, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है।

 

जांच एजेंसी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल के साथ समझौते का विवरण भी हासिल करने का प्रयास कर रही है। सूत्रों का कहना है कि ऋषि एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं और वे सभी तरह के दस्तावेज मुहैया कराने पर सहमत हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई अब रक्षा मंत्रालय, बीईएमएल और सेना के उन अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है, जिनका इस मामले से संबंध है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:46

comments powered by Disqus