सीबीएसई की 10वीं,12वीं परीक्षा 1 मार्च से - Zee News हिंदी

सीबीएसई की 10वीं,12वीं परीक्षा 1 मार्च से



नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। 10वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 26 मार्च तक होगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 13 अप्रैल तक होगी।

 

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा ग्रेडिंग प्रणाली के तहत होगी। हालांकि 12वीं बोर्ड परीक्षा पूर्व की तरह अंक प्रणाली पर आधारित होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 26 मार्च तक होगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 13 अप्रैल तक ली जाएगी।

 

10वीं कक्षा में एक मार्च को चित्रकला, दो मार्च को गणित, पांच मार्च को उर्दू, बंगाली, तमिल, तेलगू, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, कन्नड़, रूसी, फारसी, जर्मन, तिब्बती, असमी, नेपाली, लेप्चा, बोडो, जापानी, कश्मीरी, स्पेनिश जैसी भाषाओं की परीक्षा होगी।

 

दसवीं बोर्ड में छह मार्च को पंजाबी, मराठी, और मलयाली की परीक्षा होगी । 10 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी, 12 मार्च को गृह विज्ञान, 13 मार्च संगीत एवं टंकण, 14 मार्च फ्रेंच एवं संस्कृत, 20 मार्च को विज्ञान, 22 मार्च को हिन्दी तथा 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।

 

अधिकारी ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से 13 अप्रैल तक ली जाएगी। एक मार्च को अंग्रेजी, तीन मार्च को राजनीतिक विज्ञान, पांच मार्च को भौतिकी, इलेक्ट्रिक मशीन, रेडियो इंजीनियरिंग, रेडियोग्राफी आदि की परीक्षा होगी। छह मार्च को बिजनेस स्टडीज, 10 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी, फाइनांशियल एकाउंटिंग, मार्केटिंग, खाद्य प्रसंस्करण आदि की परीक्षा होगी।

 

बारहवीं बोर्ड के लिए 13 मार्च को रसायन शास्त्र, हेरिटेज क्राफ्ट आदि की परीक्षा होगी। 14 मार्च को इतिहास, 15 मार्च को एकाउंटिंग, लोक स्वास्थ्य आदि 17 मार्च को जीव विज्ञान, ग्राफिक डिजाइनिंग, कुछ भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी। 19 मार्च को हिन्दी, गुजाराती, मलयाली, फ्रेंच आदि, 21 मार्च को अर्थशास्त्र, 24 मार्च को गणित, सिविल इंजीनियरिंग, माइक्रो बायोलाजी आदि तथा 26 मार्च को कृषि, कम्प्यूटर आदि की परीक्षा ली जाएगी।

 

बारहवीं कक्षा के लिए 27 मार्च को मल्टीमीडिया, 29 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 30 मार्च को उर्दू, नृत्य, 31 मार्च को दर्शनशास्त्र, दो अप्रैल को फैशन स्टडीज, मास मीडिया तथा चार अप्रैल को भूगोल, सात अप्रैल को संस्कृत, बंगाली, नौ अप्रैल को गृह विज्ञान, 10 अप्रैल को चित्रकला, 11 अप्रैल को समाजशास्त्र, 12 अप्रैल को संगीत तथा 13 अप्रैल को मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।

 

अधिकारी ने बताया कि नौवीं परीक्षा नौ बिन्दुओं पर आधारित ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर ली जाएगी जिसके लिए अंक की बजाए ग्रेड प्रदान किये जाएंगे। मूल्यांकन की प्रक्रिया में सतत समग्र मूल्यांकन को भी आधार बनाया गया है।

 

दसवीं बोर्ड में 91-100 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों को ए1ग्रेड तथा 10.0 ग्रेड प्वायंट, 81 -90 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को ए2 ग्रेड तथा 9.0 ग्रेड प्वायंट, 71 -80 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को बी1 ग्रेड तथा 8.0 ग्रेड प्वायंट, 61-70 पर्सेटाइल प्राप्तकरने वाले को बी2 ग्रेड तथा 7.0 ग्रेड प्वायंट, 51 -60 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को सी1 ग्रेड तथा 6.0 ग्रेड प्वायंट प्राप्त होंगे।

 

इसी प्रकार से 41 -50 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को सी2 ग्रेड तथा 5.0 ग्रेड प्वायंट, 33-40 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को डी ग्रेड तथा 4.0 ग्रेड प्वायंट, 21-32 पर्सेटाइल प्राप्त करने वालों को ई1 ग्रेड तथा 00-20 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले छात्र कोई2 ग्रेड प्राप्त होंगे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 13:52

comments powered by Disqus