Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 18:40
नई दिल्ली : अंबाला में विफल आतंकी योजना को बड़ी साजिश का एक छोटा सा हिस्सा बताते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा कि लोगों को ऐसे संवेदनशील और नाजुक माहौल में सतर्क रहने की जरूरत है।
आईएएफ के एक कार्यक्रम से इतर एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अंबाला की घटना एक बड़ी साजिश का छोटा सा हिस्सा है। वर्तमान स्थिति संवेदनशील और नाजुक है और हमें जमीनी सीमा और तटीय क्षेत्रों में 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।’ रक्षा मंत्री से पूछा गया था कि क्या दीवाली से पहले अंबाला कैंट में एक कार में पकड़े गए पांच किलो आरडीएक्स से आतंकी साजिश नाकाम होने के बाद क्या सैन्य बलों को सतर्क किया गया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इस मुद्दे पर पाकिस्तान से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहेगा, एंटनी ने कहा, ‘यह गंभीर घटना है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट आ जायेगी और तब हम कार्रवाई करेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 00:24