Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 19:57
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 400 मीटर लंबी सुरंग मिलने की घटना को चिंता का विषय करार देते हुए सरकार ने मंगलवार को कहा कि इस विषय को पाकिस्तान के समक्ष उठाया जाएगा।
गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि यह चिंता का विषय है। इस विषय पर गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में उच्च स्तर पर चर्चा हुई हैं। इस विषय को पाकिस्तान के समक्ष उठाने के लिए उपयुक्त रास्ता तलाशा जाएगा। इस सुरंग का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले भी सीमा पर इसी तरह की एक सुरंग मिली थी।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चिलायारी सीमा चौकी के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस सुरंग का पता लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:57