सीमारेखा पर गोलीबारी - Zee News हिंदी

सीमारेखा पर गोलीबारी

भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी

उत्तरी कश्मीर के केरन क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से गुरुवार सुबह से भारी गोलाबारी जारी है. इस गोलाबारी में एक भारतीय सैनिक के घायल होने की सूचना है.

सेना के सूत्रों के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार शाम अकारण ही गोलाबारी की गई. हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद गोलाबारी थम गई लेकिन गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से हमारे ठिकानों पर गोलाबारी हो रही है. इसकी जवाबी कार्रवाई की गई और तब से क्षेत्र में दोनों ओर से गोलाबारी जारी है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई शुरुआती गोलाबारी में हमारा एक जवान घायल हो गया. उसे उपचार के लिए ले जाया गया है. पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम समझौते का यह बड़ा उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इसी क्षेत्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से घुसपैठ की कोशिश भी हुई थी, जिसे हमारे सैनिकों ने नाकाम कर दिया. आतंकवादियों को खदड़ने के दौरान हमारे एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गए थे.

 

First Published: Thursday, September 1, 2011, 17:42

comments powered by Disqus