सीरिया सहायता सम्मेलन में भाग लेंगे अहमद

सीरिया सहायता सम्मेलन में भाग लेंगे अहमद

सीरिया सहायता सम्मेलन में भाग लेंगे अहमद नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद बुधवार को कुवैत में आयोजित हो रहे `सीरिया के लिए उच्चस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता सम्मेलन` में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह सम्मेलन कुवैत के अमीरों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन सीरियाई जनता की मानवीय जरूरतों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्य समन्वय कार्यालय की एक महत्वपूर्ण पहल है।

भारत सीरिया की घटनाओं पर नजर रखे हुए है और सीरिया में लगातार जारी हिंसा के फलस्वरूप सीरियाई जनता की कठिनाइयों एवं पीड़ाओं से काफी चिंतित है। भारत ने सीरिया की जनता की मानवीय जरूरतों के प्रति पहले ही सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है तथा जीवन रक्षक दवाओं और पौष्टिक बिस्किटों के रूप में सीरिया को मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

सीरियाई जनता को सहायता प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप भारत, इस सम्मेलन में सीरियाई जनता की मानवीय सहायता के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये की धनराशि की सहायता देगा। यह सहायता सीरिया की जनता के लिए अपेक्षित जीवन रक्षक दवाओं, खाद्य एवं अन्य अनिवार्य सामग्री के रूप में होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 12:56

comments powered by Disqus