सुकना घोटाले में ले. जनरल बेदाग - Zee News हिंदी

सुकना घोटाले में ले. जनरल बेदाग

 

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सुकना भूमि घोटाले में ले. जनरल रमेश हलगाली को बेदाग मानते हुए उन्हें आर्मी स्टाफ का उप प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने मंजूरी दी है। इससे पूर्व रक्षा मंत्रालय और सेना ने उस ‘निंदा’ को हटाने पर सहमति जताई जो तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने उनकी वाषिर्क गोपनीय रिकार्ड में सुखना भूमि घोटाले के कारण दर्ज की थी।

 

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टीनेंट जनरल हलगाली अभी तक सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें सेना की उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने की आज मंजूरी मिल गई। पिछले साल 31 अक्तूबर को लेफ्टीनेंट जनरल वी एस टोंक के सेवानिवृत्त होने के बाद करीब तीन माह तक इस पद के रिक्त के पश्चात यह नियुक्ति की गई है। हलगाली 2009 में भूमि घोटाला सामने आने के समय लेफ्टीनेंट जनरल पीके रथ के आधीन 33 कार्प्स के चीफ आफ स्टाफ थे। पूर्वी सेना कमान ने इस मामले में कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि यह घोटाला उस समय प्रकाश में आया जब हलगाली इसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर आए।

 

उन्होंने कहा कि उनकी ‘निंदा’ को दिसंबर में हटा दिया गया तथा उसके बाद 26 जनवरी को उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) प्रदान करने की घोषणा की गई। कोर्ट आफ इंक्वायरी ने 2009 में पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टीनेंट जनरल अवधेश प्रकार और 33 कार्प्स के पूर्व कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल रथ को दोषी ठहराया था। सुकना सैन्य केन्द्र के समीप 70 एकड़ भूखंड पर एक शिक्षण संस्थान बनाने के लिए एक निजी बिल्डर को अनापत्ति प्रमाणपत्र साबित करने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 00:39

comments powered by Disqus