सुखराम को फिर भेजा गया अस्पताल - Zee News हिंदी

सुखराम को फिर भेजा गया अस्पताल






नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम को फिर से यहां के एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है । चिकित्सकों का कहना है कि शनिवार को उन्हें तिहाड़ जेल में भेजे जाने के तुरंत बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी । 1993 में हुए दूरसंचार घोटाला के सिलसिले में उन्हें तीन वर्ष कैद की सजा काटने के लिए तिहाड़ भेजा गया था।
सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है।

 

तिहाड़ जेल के उपमहानिरीक्षक आर. एन. शर्मा ने कहा कि 86 वर्षीय सुखराम की स्थिति बिगड़ने लगी और तिहाड़ जेल अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आईसीयू में शनिवार दोपहर को भर्ती कराया गया।

 

उन्होंने कहा, उनके कई अंगों में समस्याएं हैं और जेल का अस्पताल ऐसा नहीं है कि इस स्थिति में उनका उपचार किया जा सके। इसलिए शनिवार दोपहर डेढ़ बजे उन्हें जेल लाए जाने के बाद हमें उन्हें अपने चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल भेजना पड़ा। वर्ष 1993 के दूरसंचार घोटाले में सजायाफ्ता सुखराम को दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने और तीन वर्ष कैद भुगतने का निर्देश दिया था।

 

इसके बाद वयोवृद्ध नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसने उनकी याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी याचिका पर तभी सुनवाई होगी जब वह आत्मसमर्पण करेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट ने जब सुखराम को निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया तो उनके वकील ने ऐसा करने में यह कहते हुए अक्षमता जाहिर की कि सुखराम कोमा में हैं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 31 दिसम्बर 2011 को मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। लेकिन इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने छह जनवरी को घोषणा की कि वह कोमा में नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है । इसके बाद पूर्व मंत्री ने निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिसने कल दोपहर उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया।

 

शर्मा ने कहा, जेल में लाये जाने के बाद चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 09:03

comments powered by Disqus