Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 17:28
नई दिल्ली : वायुसेना के जंगी विमान सुखोई-30 एमकेआई की मारक क्षमता बढ़ने वाली है क्योंकि उस पर 300 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल लगाए जाने की योजना है।
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि पहले 80 सुखोई-30 एमकेआई को उन्नत कर सुपर सुखोई के स्तर के बनाने की योजना है जिन पर अत्याधुनिक राडार एवं हथियार तंत्र लगे होंगे। सूत्रों ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई चार चरणों में वायुसेना में शामिल किए गए थे। इनमें से जिन जंगी विमानों को उन्नत किया जाना है वे पहले चरण के हैं। यह परियोजना अगले तीन-चार साल में पूरी हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत ये विमान 300 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलों से लैस किए जाएंगे और इस संबंध में विदेशी कंपनियों के लिए सूचना के लिए आवेदन हाल ही में जारी किया गया। ये मिसाइल इन विमानों पर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अलावा होंगे जिनकी मार करने की क्षमता 290 किलोमीटर है। वायुसेना के बेडे में 170 सुखोई-30 एमकेआई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 17:28