Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 11:40

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बुद्धवार को कहा कि वह अपनी अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में शामिल सुखोई 30 एमकेआई विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हैरान है क्योंकि भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे आधुनिक विमान हैं। मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू ने संवाददाताओं से कहा, मुझे हैरत है कि इस तरह का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम इसके कारणों की जांच जरूर करेंगे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्री से पुणे के निकट मंगलवार को हुए इस हादसे के बारे में पूछा गया था।
सुखोई 30 श्रेणी के इन विमानों को 90 के दशक के अंत में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया और एमकेआई श्रेणी के विमानों को नई शताब्दी के शुरूआती वर्षों में सेना में शामिल किया गया। इन्हें सेवा में नया माना जाता है।
दुर्घटना का शिकार हुआ विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में बना था। विमान नियमित उड़ान के लिए लोहेगांव हवाई अड्डे से रवाना हुआ और ऐसा माना जा रहा है कि उसमें कोई तकनीकी खराबी आने के कारण वह पुणे से 20 किलोमीटर के फासले पर दुर्घटनागस्त होकर वाडे भोलाई गांव में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने के 50 मिनट बाद दोपहर डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए। भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद से यह तीसरा सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 17:14