सुधाकर के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा

सुधाकर के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा

सीधी (म.प्र) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को ग्राम डढिया जाकर शहीद सुधाकर सिंह बघेल के परिजनों से भेंट की और उनकी माताजी को पांच लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की।

केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीकाप्टर से चुरहट पहुंचे तथा वे विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कार द्वारा ग्राम डढिया पहुंचे तथा शहीद के परिजनों के साथ भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होने इस अवसर पर शहीद की मां को पांच लाख रुपये अतिरिक्त सहायता दिये जाने की भी घोषणा की। जितेंद्र सिंह ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व में ही पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दे चुके हैं। थल सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह भी कल डढिया ग्राम पहुचेंगे तथा शहीद के परिजनों से भेंट करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 17:47

comments powered by Disqus