सुधारों के नाम पर लूट कर रही है यूपीए: ममता

सुधारों के नाम पर लूट कर रही है यूपीए: ममता

सुधारों के नाम पर लूट कर रही है यूपीए: ममता
कोलकाता : केंद्र सरकार पर नीति बनाते समय छात्रों के बारे में नहीं सोचने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कटौती से मध्याह्न भोजन योजना पर बुरा असर पड़ेगा। सुधारों के नाम पर यूपीए सरकार लूट को अंजाम दे रही है।

फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बनर्जी ने कहा है कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। केंद्र सरकार कभी भी गरीब स्कूली बच्चों के बारे में नहीं सोचती है। गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दामों में भारी बढ़ोतरी किए जाने से इस बात डर है कि स्कूली बच्चों को बिना खाना खाए स्कूल से जाना पड़ेगा। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अब पड़ रहे वास्तविक प्रभावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों पर प्रति सिलेंडर अतिरिक्त 127 (करों को छोड़ कर) रुपया बोझ है। आने वाले महीनों में कीमत के और अधिक बढ़ने की संभावना है।

अपने समर्थकों से इस ‘अनैतिक और अन्यायपूर्ण ’ निर्णय का विरोध करने की अपील करते हुए बनर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि निकट भविष्य में और भी अप्रिय फैसले लिए जाने वाले हैं। उन्होंने कहा ‘लूट चलछे लूट (लूट हो रही है लूट) और इसे दबाने के लिए ‘झूठ चलछे झूठ ’ :झूठ फैलाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:38

comments powered by Disqus