Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 14:10

नई दिल्ली: कांग्रेस कार्य समिति के बाद गुरुवार को सत्तारूढ संप्रग ने सरकार के हाल के कड़े आर्थिक फैसलों का समर्थन किया और सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की ।
संप्रग समन्वय समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेशी निवेश जारी रहे, इसके लिए आर्थिक सुधार की जरुरत को रेखांकित किया ।
इस गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले दस दिनों के अंदर घोषित किये गये फैसलों के बाद की स्थिति की हमने समीक्षा की । इस बात पर आम संतोष था कि सरकार द्वारा उठाये गये अनेक कदमों, यद्यपि इनमें से कुछ ने जनता पर बोझ डाला है, को पक्षकारों ने जरूरी और अपरिहार्य बताते हुए स्वागत किया है ।’ उन्होंने कहा कि और सुधार किये जाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई ।
वित्त मंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर जनता के बीच यह संदेश गया है कि ये उपाय जरूरी और अपरिहार्य थे । हम जनता को उनकी समझ के लिए धन्यवाद देते हैं ।
सोनिया की अध्यक्षता में हुई संप्रग समन्वय समिति की यह बैठक कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की उस बैठक के दो दिन बाद हुई है जिसमें आर्थिक सुधार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरी तरह से समर्थन किया गया था।
चिदम्बरम ने कहा कि गुरुवार की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेश जारी रहे इसके लिए अनेक कदम उठाने की जरुरत को रेखांकित किया ।
चिदम्बरम ने कहा कि बैठक में बीमा और पेंशन के क्षेत्र में एफडीआई जैसे सुधार के उपायों पर चर्चा नहीं की गई । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 14:10