Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 11:13
नई दिल्ली : इंडोनेशिया के सुमात्रा तट पर आए भीषण भूकंप के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान में चेतावनी जारी की गई है। इंडोनेशिया में बुधवार के भूकम्प के बाद सुनामी की आशंका के मद्देनजर देश के पूर्वी तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की सरकार और सभी पूर्वी तटीय राज्यों से कहा है कि वे 'तटीय अलर्ट' जारी करें। सुनामी को लेकर हाई अलर्ट इंडोनेशिया में रिक्टर पैमाने पर 8.5 तीव्रता के भूकम्प के झटके बाद इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओसियन इंफॉर्मेशन सर्विसेज की ओर से सुनामी की चेतावनी जारी करने के मद्देनजर घोषित किया गया है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्यों से कहा गया है कि वे मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दें। अंडमान प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर निकोबार की तरफ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। सावधानी के तौर पर राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की कई टीम तैयार रखी गई है। बयान में कहा गया है कि छह टीम चेन्नई गई हैं। इसके अतिरिक्त, छह अन्य टीम हिंडन हवाई अड्डे पर भेजी गयी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 21:44