Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 21:16
अगरतला: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), अगरतला के महिला छात्रावास की अधीक्षक के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने के कारण अनुशासन समिति ने संस्थान के 57 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए संस्थान से निलंबित कर दिया गया। निलंबित विद्यार्थियों में अधिकतर छात्राएं हैं। कुछ छात्रों के परिजनों ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि आर.एस. पनुआ की अध्यक्षता वाली एनआईटी की सात सदस्यीय अनुशासन समिति ने पिछले सप्ताह छात्रों को छात्रावासों से एक वर्ष के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव भी रखा था।
एक छात्र के अभिभावक ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि एक छात्र ने फेसबुक पर टिप्पणी लिखी, जिसमें उसने छात्रावास अधीक्षक को हिटलर के समान बताया। उसकी इस टिप्पणी का अन्य छात्रों ने समर्थन किया, उसके बाद अनुशासन समिति ने यह निर्णय लिया। एनआईटी के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
कुछ अभिभावकों ने जब इस अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध किया, तब विद्यालय के अधिकारियों तथा अभिभावकों के बीच एक बैठक कराने की योजना बनाई गई।
एनआईटी शिक्षक संघ ने त्रिपुरा सरकार तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को भी इस घटना से अवगत करा दिया है। इस मामले में निर्णय लेने के लिए एमएचआरडी उपयुक्त प्राधिकारी है। हम भी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 19:24