Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:44
दरभंगा : सउदी अरब से प्रत्यर्पित करके भारत लाए गए इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी फसीह महमूद का परिवार इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएगा, ताकि उसे जल्द से जल्द निर्दोष साबित किया जा सके।
सउदी अरब में बीते पांच महीने से हिरासत में रहने के बाद प्रत्यर्पण कर भारत लाये गये फसीह के पिता फिरोज अहमद ने बताया कि जल्द से जल्द फसीह को निर्दोष साबित करने के लिए हम उच्चतम न्यायालय से त्वरित सुनवाई (स्पीडी ट्रायल) करने का अनुरोध करेंगे।
फसीह दरभंगा जिले के केवटी के बर समैला गांव का रहने वाला है। उसे वर्ष 2010 के बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम बम विस्फोट और जामा मस्जिद दिल्ली के पास गोलीबारी मामले में आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को फसीह की तलाश थी।
मधुबनी जिले में बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी फिरोज ने कहा कि फसीह की पत्नी निकहत परवीन और मां अमरा जमाल त्वरित सुनवाई के अनुरोध के लिए अभी दिल्ली में हैं। अमरा जमाल दरभंगा में एक उर्दू स्कूल की प्रधानाध्यापिका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:44