Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 07:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : नए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने आज कहा कि रेल यात्रा में सुरक्षा और समय की पाबंदी उनकी प्राथमिकताएं होंगी।
रॉय ने राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कहा कि रेल मंत्री के रूप में सुरक्षा और समय पाबंदी मेरी प्राथमिकताएं होंगी। पूछे जाने पर कि क्या यात्री किरायों में हुई बढ़ोत्तरी वापस ली जाएगी, उन्होंने कहा, ‘मुझे जो कुछ भी कहना होगा, मैं संसद में कहूंगा क्योंकि रेल बजट संसद का मामला है।’ रॉय ने कहा, ‘चूंकि मैं रेल मंत्री हूं, मैं चर्चा का जवाब दूंगा।’
इससे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत होने वाले मुकुल रॉय को आज दिनेश त्रिवेदी के स्थान पर रेल मंत्रालय आवंटित किया गया। त्रिवेदी को रेल किराये में बढोत्तरी को लेकर इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राय को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर रेल मंत्रालय आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने वर्तमान जहाजरानी राज्यमंत्री मुकुल राय को केन्द्रीय मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है और उन्हें रेल मंत्रालय सौंपने का निर्देश दिया है।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 13:29