सुरक्षा कारणों से दलाई लामा की कुंभ यात्रा रद्द

सुरक्षा कारणों से दलाई लामा की कुंभ यात्रा रद्द

सुरक्षा कारणों से दलाई लामा की कुंभ यात्रा रद्दइलाहाबाद : तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की महाकुंभ यात्रा को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है।

विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) काशी प्रांत के प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने बताया, ‘दलाई लामा की रविवार से शुरू होने वाली तीन दिन की यात्रा को रद्द कर दिया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार से सुरक्षा संबंधी अनिवार्य मंजूरी नहीं मिली।’
उधर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

मनोज ने कहा, ‘दलाई लामा हमारे शिविर के भीतर एक लामा नगर का उद्घाटन करने वाले थे, जहां बौद्ध साहित्य और तिब्बती कला को प्रदर्शित किया जायेगा।’

उन्होंने बताया, ‘हालांकि हमारे संरक्षक अशोक सिंघल की मौजूदगी में बौद्ध भिक्षु लामा नगर का उद्घाटन करेंगे।’ उन्होंने दलाई लामा की यात्रा रद्द होने पर निराशा जतायी।

उन्होंने कहा,‘हालांकि आध्यात्मिक नेता की यात्रा रद्द होने से चहुं ओर निराशा का वातावरण है ,लेकिन उनके शांति और भाईचारे के संदेश का सब ओर प्रसार किया जाएगा ।’

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुंभ मेले के दौरान आयोजित बहुत से कार्यक्रमों में दलाई लामा को शिरकत करनी थी ,लेकिन कई धार्मिक नेताओं ने इस आधार पर दलाई लामा की प्रस्तावित यात्रा का विरोध किया है कि बौद्ध धर्म ‘वेदों की पवित्रता’ में विश्वास नहीं करता।

उधर, विहिप का दावा है कि बौद्ध धर्म ‘जैन और सिख धर्म की तरह वैदिक दर्शन की ही एक शाखा है’ और दलाई लामा हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 14:31

comments powered by Disqus