सुरक्षा चूक पर करेंगे कार्रवाई: सरकार

सुरक्षा चूक पर करेंगे कार्रवाई: सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस नेताओं पर हमले की एनआईए द्वारा जांच से पता लग जाएगा कि केन्द्र और राज्य सुरक्षाबलों की ओर से कोई चूक हुई थी या नहीं और यदि कोई इसका दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से माओवादी हमले की जांच को कहा है । सुरक्षा चूक हुई है।

यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले की साजिश रचने वाले की पहचान हो गयी है, सिंह ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी और कोई निष्कर्ष तभी निकाला जा सकता है, जब जांच कार्य पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने छत्तीसगढ में पहले ही अर्धसैनिक बल के 30 हजार जवान तैनात किये हैं ताकि नक्सल विरोधी अभियान में राज्य सरकार की मदद की जा सके।

शनिवार को हथियारों से लैस माओवादियों ने बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के वाहनों के काफिले पर पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश, कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित 27 लोग मारे गए और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल सहित 32 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 14:17

comments powered by Disqus