सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : मनमोहन - Zee News हिंदी

सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : मनमोहन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि परमाणु कार्यक्रम को लागू करने के मामले में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र का विरोध करने वाले लोगों की उचित चिंताओं के निराकरण के लिए विशेषज्ञों का एक समूह गठित करने का निर्णय किया.

कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना को रोकने के मांग के साथ आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा जिससे समाज के किसी वर्ग के जीवनयापन को खतरा पहुंचे, विशेषकर परियोजना के आसपास रहने वाले लोगों को. 1000 मेगावाट की क्षमता वाला पहला परमाणु बिजली संयंत्र इस साल के अंत में शुरू होने वाला है. इस संयंत्र का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है.

तमिलनाडु से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने मनमोहन से मुलाकात की और परमाणु परियोजना की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. प्रतिनिधिमंडल में अन्नाद्रमुक, कांग्रेस, भाकपा, समुत्व मक्कल काच्छी तथा विरोध स्वरूप अनशन करने वाली एक स्थानीय समिति के सदस्य मौजूद थे.

राज्य के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री के साथ करीब 55 मिनट तक बैठक चली. इस दौरान अधिकारियों ने परमाणु संयंत्र के सुरक्षा पहलुओं के बारे में बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केन्द्र सरकार इस बात को सुनिश्चित करने को महत्व देती है कि देश में परमाणु ऊर्जा का उपयोग शीर्ष सुरक्षा मानकों को पूरा करे.’

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘सरकार क्षेत्र के लोगों की चिंताओं को पूरी तरह समझती है और वह उनके भय का निराकरण करने के लिए कदम उठायेगी.’ प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इस बात पर सहमति बनी कि उठाये गये मुद्दे तकनीकी हैं और उनपर विस्तृत विचार विमर्श की जरूरत है. केन्द्र सरकार विशेषज्ञों का एक छोटा समूह गठित करेगी जो क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत करेगा ताकि उनकी उचित चिंताओं का निराकरण किया जा सके. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 22:56

comments powered by Disqus