सुरक्षित दिल्ली में सुरक्षित महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध : बस्सी

सुरक्षित दिल्ली में सुरक्षित महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध : बस्सी

सुरक्षित दिल्ली में सुरक्षित महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध : बस्सीनई दिल्ली : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भीम सेन बस्सी ने आज दिल्ली के 20 वें पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला और उन्होंने शहर को खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने का निश्चय किया।

वर्ष 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी ने नीरज कुमार से पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, ‘यदि मैं अपनी बात एक वाक्य में कह सकूं तो मैं कहूंगा कि मेरी प्राथमिकता दिल्लीवासियों को सुरक्षित दिल्ली देना है और उसके लिए मैं कोशिश करूंगा कि हर पुलिस कर्मी यथासंभव योगदान दे।’ 57 वर्षीय बस्सी ने कहा, ‘विशेष मुद्दों पर मैं कहूंगा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी। कहीं भी कभी भी महिलाओं के लिए दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’

जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई का सामना करने के लिए दाउद इब्राहिम और उसके सहयेागी छोटा शकील को भारत लाने की उनकी क्या योजना है, उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करूंगा और जो भी जरूरी होगा किया जाएगा।’ दिल्ली में स्टंट बाइकिंग के मुद्दे पर बस्सी ने कहा कि बाइकर कोई दुर्दांत अपराधी तो हैं नहीं, पुलिस उन्हें सुधारने का प्रयास करेगी। कानून तोड़ने पर उन्हें दंडित भी किया जाएगा।

16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के सिलसिले में नये पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को पूरा विश्वास है कि दोषसिद्धि होगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। आज नई जिम्मेदारी संभालने से पहले बस्सी विशेष आयुक्त (प्रशासन) थे और उन्होंने दिल्ली पुलिस में कई अहम पदों पर अपनी सेवा दी। वह गोवा के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम संघ शासित संवर्ग के आईपीएस अधिकारी फरवरी, 2016 में सेवानिवृत होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:26

comments powered by Disqus