सुषमा के भाषण की तुलना अटल से की आडवाणी ने

सुषमा के भाषण की तुलना अटल से की आडवाणी ने

सुषमा के भाषण की तुलना अटल से की आडवाणी नेनई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि एक समय अटल बिहारी वाजपेयी की भाषण शैली के कारण वह उनके सामने बोलने में संकोच करते थे और आज सुषमा स्वराज भी उनके अंदर वाजपेयी की तरह ही ‘कांप्लेक्स’ पैदा करती है।

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में समापन भाषण देने खड़े हुए आडवाणी ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के भाषण के बाद उन्हें लगता है कि समापन भाषण देने की जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जनसंघ में काम किया था तो उनकी प्रखर भाषण शैली के कारण जनसभाओं में बोलने से कतराते थे और आज सुषमा स्वराज भी अपने ओजस्वी विचारों से उनके अंदर कांप्लेक्स पैदा करती हैं।

आडवाणी ने राजग के शासनकाल में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 1947 के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक देश में जितने प्रधानमंत्री हुए उनमें वाजपेयी जैसा सफल और यशस्वी प्रधानमंत्री कोई नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 18:26

comments powered by Disqus