Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 17:57
देवास (मप्र) : लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने देश में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई है। जिला निगरानी एवं सतर्कता समिति की बैठक में भाग लेने आयीं सुषमा स्वराज ने मीडियाकर्मियों से कहा कि देश की राजनीति हर दिन बदल रही है और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास अपना बहुमत साबित करने के लिये 272 का जादुई आंकडा नहीं रह गया है तथा वह मात्र 227 सांसदों पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सरकार की अल्पमत की स्थिति को देखते हुए भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है।
उत्तराखंड में सत्ता और संघर्ष की राजनीति के बारे में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने कहा कि वहां विधान सभा अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव में ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 23:28