Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 19:28
नई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को अपनी यह मांग दोहरायी कि बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी पाए गए लोगों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।
सुषमा ने ट्विटर पर कहा,‘मैंने 10 फरवरी 2011 को मृत्युदंड की जो मांग की थी, उसे फिर से दोहरा रही हूं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की थी कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने के उद्देश्य से संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
बाद में उन्होंने लोकसभा में नेता सदन गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से सामूहिक बलात्कार की घटना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी।
सुषमा ने कहा कि युवती के निधन ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। हमें जागना चाहिए और बेटियों के लिए भारत को सुरक्षित बनाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 19:28