सुषमा साफ करें कि मोदी के नाम पर आडवाणी सहमत हैं कि नहीं: दिग्विजय

सुषमा साफ करें कि मोदी के नाम पर आडवाणी सहमत हैं कि नहीं: दिग्विजय

सुषमा साफ करें कि मोदी के नाम पर आडवाणी सहमत हैं कि नहीं: दिग्विजयकटनी (मप्र) : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताने वाली लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को साफ करना चाहिए कि क्या भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी उनकी बात से सहमत हैं।

सिंह ने आज यहां डोकरिया गांव में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह सही है कि सुषमा को लगता है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि क्या आडवाणी इससे सहमत हैं।

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को अगला प्रधानमंत्री बताने वाली खबरों के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि पार्टी में परंपरागत तौर पर नवनिर्वाचित सांसद ही अपने नेता अर्थात प्रधानमंत्री का चयन करते हैं।

उन्होने कहा कि संप्रग सरकार भूमि सुधार विधेयक संसद में पारित कराना चाहती है, लेकिन गठबंधन की राजनीति की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकी है।

कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के डोकरिया एवं बुजबुजा गांव में एक निजी बिजली संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से संबंधित सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसे आपसी बातचीत से ही हल किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 19:46

comments powered by Disqus