सुषमा स्वराज ने गडकरी का बचाव किया

सुषमा स्वराज ने गडकरी का बचाव किया

शिमला : भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का बचाव करते हुए पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि वह बेगुनाह हैं। इसके साथ ही सुषमा ने सरकार से कहा कि वह गडकरी के खिलाफ जांच कराए। स्वराज ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी रैली के इतर मौके पर कहा, `पहले ही दिन उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए, यह अपने आप में साबित करता है कि वह बेगुनाह हैं।`

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वराज ने कहा, `यह जानते हुए कि जांच एजेंसियां सरकार के प्रभाव में काम करती हैं और वे सरकारी एजेंसियां है, इसके बावजूद उन्होंने अपने खिलाफ जांच की पेशकश की। सरकार को आरोपों की जांच करनी चाहिए।`

गडकरी के खिलाफ आरोपों में पूर्ति समूह के चेयरमैन के रूप में अनुचित कारोबारी सौदे और भूमि हड़पने जैसे आरोप शामिल हैं। शुक्रवार शाम दिल्ली में भाजपा के कोर समूह की बैठक में गडकरी का समर्थन करने का निर्णय लिया गया था। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक के बाद कहा था, `उनके समर्थन पर पार्टी एकमत है।` गडकरी भी अब हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए जाने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:26

comments powered by Disqus