Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 12:27
नई दिल्ली : लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची और उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी :एनएलडी: द्वारा म्यामां के उपचुनावों में भारी जीत दर्ज किए जाने पर भारत ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव बहुदलीय लोकतंत्र की राह में मील का पत्थर है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि करीबी और दोस्ताना पड़ोसी होने के नाते भारत-म्यामांर में लोकतंत्र को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय सामंजस्य स्थापित करने में सभी संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2012 को म्यामां में हुए सफल उपचुनावों का हम स्वागत करते हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक घोषित परिणामों में यह बात सामने आ रही है कि महोदया आंग सान सू ची ने अपनी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) का मार्ग अभूतपूर्व जीत की ओर प्रशस्त किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि कुल 45 सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनमें से 40 का परिणाम घोषित हुआ है और इन सभी सीटों पर एनएलडी ने जीत दर्ज की है । हम आंग सान सू ची और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को बधाई देते हैं। यह चुनाव म्यामांर में बहुदलीय लोकतंत्र की राह में मील का पत्थर है। अकबरूद्दीन ने बताया कि भारत ने म्यामांर सरकार के आमंत्रण पर चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और आधिकारिक मीडिया के पत्रकारों को उपचुनाव में बतौर पर्यवेक्षक भेजा था। उन्होंने बताया कि यांगून क्षेत्र में म्यामांर में भारत के राजदूत ने भी बतौर पर्यवेक्षक काम किया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:57