Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 17:06
नई दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमा की विपक्ष की नेता आंग सान सू ची ने गुरुवार को यहां लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की। सू ची ने आज दोपहर संसद भवन में मीरा कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 25 मिनट की रही। उन्होंने संसद में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।
बाद में संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि 25 साल के बाद यहां आने पर कैसा लग रहा है, सू ची ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे लग रहा है मैं यहां घर में हूं। सू ची ने भारत में अपनी पढाई की है। उनसे संवाददाताओं ने जब हिंदी में बोलने का अनुरोध किया तो वह हिंदी में बोलने से कतरा गई और कहा कि वह इसका खतरा मोल नहीं लेना चाहेंगी। आप जानते हैं मेरी हिंदी कभी बहुत अच्छी नहीं थी। इसलिए मैं समझती हूं कि मैं अंग्रेजी में ही ठीक हूं। उन्होंने प्रेस और मीडियाकर्मियों की सराहना की।
सू ची ने संसद भवन परिसर में चम्पा का एक पौधा भी लगाया और फोटोग्राफरों से यह कहते सुना कि उम्मीद है वे उनका फोटो लेते समय इस पौधे का ख्याल रखेंगे और उसे कुचलेंगे नहीं। मीरा कुमार ने कहा कि म्यांमा की नेता का संसद में स्वागत करने हुए वह सम्मानित और गर्व महसूस कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:06